पेट्रोल पम्प मालिक को अगवा कर की मारपीट, नकदी लूटी , तीन गिरफ्तार, बोलेरो जब्त
भीलवाड़ा बीएचएन। 57 साल के एक पेट्रोल पंप मालिक को पंप से बोलेरो में आये तीन बदमाशों ने अगवा कर न केवल मारपीट की, बल्कि उनसे नकदी व दस्तावेज भी लूट लिये। पंडेर पुलिस ने वारदात में लिप्त तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर बोलेरो जब्त की है। पंडेर पुलिस के अनुसार, गंधेर निवासी भागचंद पुत्र सुगनचंद जैन ने रिपोर्ट दी कि 26 अक्टूबर को रात 8.30 वे, गंधेर-सावर रोड़ स्थित अपने पेट्रोल पम्प जैन फिलिंग स्टेशन पर थे। इस दौरान एक बोलेरो आरजे 48 यूए 0258 पंप पर आई । उसमें तीन लड़के बेैठे थे। इन्होंने सेल्समैन बलराम माली से डीजल भरने के लिए कहा। फिर वे, गाली-गलौच करने लगे। सेल्समैन माली ने परिवादी को आवाज देकर बुलाया। इन तीन लड़कों को गाली-गलौच करने से रोका तो धक्का-मुक्की कर छीना-झपटी करने लगे। इस पर परिवादी जैन ने बीच-बचाव की कोशिश की तो बोले कि डीजल फ्री में डालो नही तो तुझे छोडेंगे नहीं । इस पर जैन ने अपने मोबाईल से पुलिस को फोन करने की कोशिश की तो इन लोगों ने जैन से मोबाइल छीन लिया और उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाने लगे, तभी चालक ने गाड़ी भगा ली। करीब दस किलोमीटर तक जैन गाड़ी से बाहर लटके रहे, यदि जोर से गाड़ी को नहीं पकड़ते तो गाड़ी के नीचे आ सकते थे। आगे जाकर अपहरणकर्ताओं ने उन्हें अन्दर बिठा लिया व मारपीट कर पर्स छीन लिया । पर्स में आई कार्ड व 3000 रुपये थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की। इसके लिए टीम गठित की गई। थाना प्रभारी स्वागत पाण्डया, कांस्टेबल महेन्द्र, रमेश, मुकेश व हलीम मोहम्मद को टीम में शामिल किया गया। टीम ने लगातार बदमाशों का पीछा कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी । नाकाबंदी करवाई गई । लगातार दबाव बनाकर पीछा किया गया। इससे घबराये बदमाशों ने अगवा पंप मालिक जैन को छोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश जारी रखते हुये सावर से तीनों बदमाशों को वारदात में काम ली बोलेरो सहित दबोच लिया। थाना प्रभारी पांडया ने बताया कि पकड़े गये आरोपितों में मोनु कुमार गुर्जर 26 पुत्र लालाराम गुर्जर निवासी घटियाली, सावर ,अजमेर, उमेश 40 पुत्र माधु जाट निवासी मोटाला, सावर और मुकेश कुमार 32 पुत्र रामकरण मीणा निवासी बाढ का झोंपडा, सावर ,अजमेर शामिल हैं। पुलिस इन आरोपितों से पूछताछ कर रही है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें