मृत महिला को जिन्दा बता करा दी जमीन की रजिस्ट्री

भीलवाड़ा (हलचल)। जिले के माल का खेड़ा निवासी एक महिला की मौत के एक साल बाद एक अन्य महिला ने लाडूदेवी बनकर उसकी जमीन की रजिस्ट्री कैलाश जाट के नाम रजिस्ट्री करा दी। इस संबंध में एक मामला रायला थाने में दर्ज कराया गया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। 
पुलिस अधीक्षक को आज दिए गए एक ज्ञापन में मृतक लाडूदेवी के भतीजे प्रभुलाल सुथार ने आरोप लगाया है कि उसकी बड़ी मां का देहान्त 28 मई 2020 को हो गया था। लेकिन उसके आधार कार्ड में हेरफेर कर 5 मई 2021 को एक महिला का फोटो बदलकर जमीन की रजिस्ट्री कैलाश चन्द्र जाट निवासी माल का खेड़ा के नाम करवा दी। करीब डेढ बीघा जमीन की यह रजिस्ट्री करवाई गई है। इस संबंध में पता लगाने पर 14 जुलाई को एक मामला रायला थाने में भी दर्ज करवाया गया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रभुलाल ने आरोप लगाया कि प्रभावशाली लोगों के चलते उन्हें डराया धमकाया जा रहा है और उनके मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा