खदान पर जीजा ने साले को घोंपा खंजर, सब्जी नहीं लाने पर हुआ था विवाद
भीलवाड़ा बीएचएन। एक जीजा ने सब्जी नहीं लाने से नाराज होकर अपने ही साले से न केवल गाली-गलौच की, बल्कि उसे चाकू घोंप दिया। घटना 26 अक्टूबर को हुई। परिजन, पीडि़त को मांडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाने के बाद घर ले गये थे। जहां उसकी अचानक तबीयत बिगडऩे पर युवक को जिला अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया गया। पीडि़त, रायपुर थाने के फतेहपुरा गांव का निवासी दिनेश 22 पुत्र भंवरनाथ है। दिनेश के भाई मि_ूनाथ ने बीएचएन को घटना की जानकारी देते हुये बताया कि घटना 26 अक्टूबर को रायसिंहपुरा क्षेत्र स्थित खदान पर हुई थी। मिट्टूनाथ ने बताया कि उसका भाई दिनेश, खदान पर जेसीबी चलाता है। इसी खदान पर उसका जीजा साधूनाथ भी पत्थर तोडऩे का काम करता है। दोनों खदान पर ही पिछले 6 माह से रह रहे हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें