खाना खाकर कमरे में सोने गये प्रौढ़ ने फांसी लगाकर दी जान, खुदकुशी के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
भीलवाड़ा बीएचएन। खाना खाकर बीती रात कमरे में सोने गये प्रौढ़ ने वायर का फंदा बनाकर गले में डाला और पंखे से झूल गया। इससे प्रौढ़ की मौत हो गई। घटना हनुमान कॉलोनी की है। खुदकुशी के कारण अभी सामने नहीं आये हैं। कोतवाली पुलिस जांच कर रही है। हैडकांस्टेबल डी.लाल ने बीएचएन को बताया कि हनुमान कॉलोनी निवासी कैलाशचंद्र 46 पुत्र कन्हैयालाल सुथार व परिवार के सदस्यों ने रविवार रात घर पर खाना खाया। इसके बाद कैलशचंद्र अपने कमरे में चला गया। वहीं अन्य परिजन भी अपने-अपने कमरे में सो गये। कैलाशचंद्र ने कमरे में जाने के बाद रात में ही गले में वायर का फंदा डाला और पंखे से झूल गया। इसके चलते कैलाशंचद्र की मौत हो गई। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें