खाना खाकर कमरे में सोने गये प्रौढ़ ने फांसी लगाकर दी जान, खुदकुशी के कारणों का नहीं हुआ खुलासा

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। खाना खाकर बीती रात कमरे में सोने गये प्रौढ़ ने वायर का फंदा बनाकर गले में डाला और पंखे से झूल गया। इससे प्रौढ़ की मौत हो गई। घटना हनुमान कॉलोनी की है। खुदकुशी के कारण अभी सामने नहीं आये हैं। कोतवाली पुलिस जांच कर रही है। 

हैडकांस्टेबल डी.लाल ने बीएचएन को बताया कि हनुमान कॉलोनी निवासी कैलाशचंद्र 46 पुत्र कन्हैयालाल सुथार व परिवार के सदस्यों ने रविवार रात घर पर खाना खाया। इसके बाद कैलशचंद्र अपने कमरे में चला गया। वहीं अन्य परिजन भी अपने-अपने कमरे में सो गये। कैलाशचंद्र ने कमरे में जाने के बाद रात में ही गले में वायर का फंदा डाला और पंखे से झूल गया। इसके चलते कैलाशंचद्र की मौत हो गई। 
सोमवार सुबह कैलाशचंद्र को उसके बेटे पंकज उर्फ प्रिंस ने आवाज दी तो कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा भी अंदर से बंद था। पंकज ने पिता के मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन मोबाइल भी नौ रिप्लाई था। ऐसे में पंकज ने कमरे की खिड़की तोड़ी और अंदर जाकर देखा तो पिता कैलाशचंद्र वायर के सहारे पंखे से लटके मिले। यह देखकर पुत्र सहित परिजनों की चीत्कार फूट पड़ी। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। 
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतार कर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हैडकांस्टेबल डी.लाल का कहना है कि अभी खुदकुशी के कारण सामने नहीं आये हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली