जिन्दल साॅ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
भीलवाड़ा। रक्तदान से मानव जीवन की रक्षा के पुनीत उद्देश्य से हर वर्ष की भांति इस बार भी जिन्दल साॅ लि. द्वारा रामस्नेही ब्लड एवं कम्पोनेन्टस् बैंक के सौजन्य् से अपने पुर स्थित प्लांट में आज एक वृहत् रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिन्दल साॅ लिमिटेड के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सुबह 10.30 बजे से आरम्भ होकर सायं 4.30 बजे तक चले रक्तदान शिविर में लगभग 261 यूनिट रक्तदान किया गया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें