फसल की रखवाली करने गये प्रौढ़ किसान की नील गायों की चपेट में आने से मौत

 


  भीलवाड़ा बीएचएन। फसल की रखवाली करने के दौरान अचानक खेत में घुसे नील गायों के झुंड की चपेट में आने से प्रौढ़ किसान की मौत हो गई। घटना गाडरीखेड़ा (थलां) में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। 
पुलिस के अनुसार, गाडरीखेड़ा निवासी भवानीसिंह पुत्र मूलसिंह चुंडावत  अपने अंकल पूरणसिंह 45 पुत्र सवाईसिंह चुंडावत के साथ सुबह चार बजे आवारा पशुओं से फसल की निगरानी करने घर से खेत पर गये। दोनों खेत पर फसल की निगरानी कर रहे थे, तभी सुबह करीब 5 बजे तीन-चार नील गायों का झुंड खेत में घुस आया। पूरण सिंह, इन नील गायों के झुंड को खेत से बाहर निकालने के लिए पीछे दौड़े और अचानक नील गायों के झुंड में आकर नीचे गिर गये। भवानी सिंह अपने चाचा पूरण सिंह को तुरंत सरकारी अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया, जिसे बाद में परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। दीवान ने बताया कि पूरण सिंह की मौत को संदिग्ध मानते हुये कारणों की जांच की जा रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा