पिस्टल, तलवार व स्टिक से लैस लोगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, मौसा से मारपीट का उलाहना देने पर दिया हमले को अंजाम

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। मौसा के साथ मारपीट का उलाहना देने पर करीब दो दर्जन लोगों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर, पिस्टल, तलवार व स्टिक से लैस थे। घटना सुभाषनगर थाने के मोती बावजी चौराहा क्षेत्र में रविवार को हुई। इसे लेकर पीडि़त ने एफआईआर दर्ज करवाई है। 
पुलिस के अनुसार, कोटड़ी थाने के चतरपुरा निवासी श्यामलाल 31 पुत्र रामेश्वर गाडरी ने सुभाषनगर थाने में भैंरूलाल गाडरी  व 20-30 अन्य लोगों के खिलाफ  रिपोर्ट दी। श्यामलाल ने रिपोर्ट में बताया कि 30 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे उसके मौसा शंकर गाडरी छापरी व भैंरूलाल गाडरी सालरा चाय पी रहे थे। भैंरू  20-30 आदमी और साथ लेकर आया हुआ था। 
परिवादी का कहना है कि उसने भैंरू को उलाहना दिया कि कल उसके मौसा शंकर गाडरी के साथ मारपीट क्यूं की। इतना कहते ही भैंरू के हाथ में लाठी स्टिक व उसके साथियों के पास तलवार, पिस्टल थी, जिससे भैंरू व उसके साथियों ने परिवादी श्यामलाल पर जानलेवा हमला कर सिर फोड़ दिया। खून बहने लगे। मौसा शंकर ने छुड़ाने का प्रयास किया। आरोपित मौके से भाग गये। पुलिस ने श्यामलाल की रिपोर्ट पर भैंरू व उसके साथियों के खिलाफ  अपराध धारा 143,341,307 भादस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु की है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली