संयुक्त संविदा नर्सेज एसोसिएशन ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया
भीलवाड़ा राजस्थान संयुक्त संविदा नर्सेज एसोसिएशन के बैनर तले नर्सिंग भर्ती 2022 को 10 20 30 बोनस अंक से करने एवं विज्ञापन अति शीघ्र जारी करने की मांग को लेकर संविदा नर्सेज एसोसिएशनजिलाध्यक्ष अनुभव जोशी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम भीलवाड़ा जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में नर्सेज कमलेश, शोभित, दिनेश, भेरुलाल, राकेश ,शंकर ,नेमीचंद, रामदेव,महेश ,सियाराम,सद्दाम, निजाम, उदयसिंह,शंकर,विनोद,शाहिद, अभिनीत, सुरेंद्र, कविता,भरत बेनी, उपेन, पूजा, सरिता ,माया, अरमान ,अशरफ, आदित्य आदि सैकड़ों नर्सेज उपस्थित हैउपस्थित थे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें