एएसआई के बेटे की सड़क हादसे में मौत, ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने से टकराई बाइक

 भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर-भीलवाड़ा हाइवे स्थित ईरांस ओवरब्रिज पर ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रही बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक, पुलिस विभाग में पदस्थापित एएसआई का बेटा है, जो एलएलबी की प्रेक्टिस कर रहा था और इसी के लिए गांव से कोर्ट जा रहा था। इस हादसे से पुलिस विभाग में शोक छा गया। 
रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बीएचएन को बताया कि गुलाबपुरा थाने के अटलपुरा निवासी और शाहपुरा थाने में एएसआई के पद पर पदस्थापित रघुनाथ गुर्जर का बेटा ओमप्रकाश 25 एलएलबी की प्रेक्टिस कर रहा था। इसी सिलसिले में वे अपने गांव से बाइक पर भीलवाड़ा कोर्ट के लिए रवाना हुआ।  
ओमप्रकाश, ईरांस ओवरब्रिज पर पहुंचा था कि अचानक आगे चल रहे ट्रक चालक ने ट्रक को ब्रेक लगा दिये। इससे बाइक ट्रक से टकरा गई। इस भीषण हादसे में ओमप्रकाश की मौत हो गई। सूचना पर परिजन व समाज के लोग रायला अस्पताल पहुंचे, जहां शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। हैडकांस्टेबल गोपाल लाल ने बताया कि एएसआई गुर्जर के तीन बेटों में से ओमप्रकाश सबसे छोटा था। उधर, एएसआई गुर्जर के बेटे की हादसे में मौत की खबर से पुलिस महकमे में शोक छा गया। रायला पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज