घर के बाहर कुर्सियों पर बैठना दबंगों को गुजरा नागवार, पिता-पुत्र सहित तीन पर हमला, महिलाओं से की अभद्रता,दी धमकी
भीलवाड़ा बीएचएन। महेंद्रगढ़ गांव में एक परिवार के लोगों का अपने घर के बाहर कुर्सियों पर बैठना दबंगों को नागवार गुजरा। इन दबंगों ने पिता-पुत्र सहित तीन लोगों पर हमला कर महिलाओं से न केवल अभद्रता, बल्कि मारपीट भी की। इस घटना को लेकर पीडि़त पक्ष ने एससीएसटी एक्ट के तहत कारोई थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। बता दें कि कारोई थाना सर्किल में पिछले कुछ दिनों से इस तरह की घटनायें सामने आ रही है। इससे पहले गाडरमाला में भी विवाद खड़ा हो चुका है, जिसे पुलिस दबा गई। ऐसी घटनायें पुलिस कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह इंगित कर रही है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें