घर के बाहर कुर्सियों पर बैठना दबंगों को गुजरा नागवार, पिता-पुत्र सहित तीन पर हमला, महिलाओं से की अभद्रता,दी धमकी

 


  भीलवाड़ा बीएचएन। महेंद्रगढ़ गांव में एक परिवार के लोगों का अपने घर के बाहर कुर्सियों पर बैठना दबंगों को नागवार गुजरा। इन दबंगों ने पिता-पुत्र सहित तीन लोगों पर हमला कर महिलाओं से न केवल अभद्रता, बल्कि मारपीट भी की। इस घटना को लेकर पीडि़त पक्ष ने एससीएसटी एक्ट के तहत कारोई थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। बता दें कि कारोई थाना सर्किल में पिछले कुछ दिनों से इस तरह की घटनायें सामने आ रही है। इससे पहले गाडरमाला में भी विवाद खड़ा हो चुका है, जिसे पुलिस दबा गई। ऐसी घटनायें पुलिस कार्यप्रणाली  पर प्रश्नचिन्ह इंगित कर रही है। 
महेंद्रगढ़ निवासी अर्जुनलाल 50 पुत्र गिरधारी लाल सरगरा ने कारोई थाने में प्रहलाद राव व विनोद राव पुत्र लालुराम राव,   गोविंद  व दीपक पुत्र रमेश भाटी निवासी महेन्द्रगढ  और विशाल भाटी निवासी भीलवाडा के खिलाफ रिपोर्ट दी।  
सरगरा ने रिपोर्ट में बताया कि 29 अक्टूबर को रात के करीब 8-8.30 बजे वह, अपने बडे भाई  बद्री लाल सरगरा के घर पर थे, तभी चार-पांच लोग गाली-गलौच करते हुये घर में घुस आये। जातिगत गालियां देकर अपमानित किया। जातिगत गालियां निकाल अपमानित करते हुये कहा कि  तुम सबको खत्म कर देंगे । तुम हमारे सामने  घर के बाहर कुर्सी पर बैठे रहते हो, तुम्हारी इतनी हिम्मत कैसे हो गयी है । इननके हाथों में सरिया एंव लाठियां थी । इन लोगो ने परिवादी, उनके बेटे देवेंद्र सरगरा व मुकेश पुत्र बद्री लाल सरगरा  के साथ में गंभीर मारपीट की । इससे परिवादी के शरीर, जबकि देवेंद्र व मुकेश के सिर में गंभीर चोट आई।  इन लोगो ने महिलाओं के साथ भी धक्का मुक्की कर उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया और अभद्रता व मारपीट की।  परिवार व आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव किया। आरोपित धमकी देकर गये कि आज तो तुम बच गये, तुम सबको खत्म करके ही दम लेंगे। 
पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 3(1) (आर) (एस) 3 (2) (5) एससी एसटी एक्ट व 458, 341,323, 504, 34 भादस के तहत दर्ज किया है। इसकी जांच डीएसपी गंगापुर कर रहे हैं।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली