पेट्रोल पंप पर चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार, बाल अपचारी निरुद्ध, चोरी किया ऑयल और वारदात में काम ली पिकअप बरामद

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। रासेड़ गांव के भैंरूनाथा एचपी पंप पर 17 अक्टूबर की रात हुई चोरी का पारोली पुलिस ने खुलासा करते हुये दो आरोपितों को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। साथ ही वारदात में काम ली पिकअप बरामद कर ली।  इस गिरोह के तीन सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है। 
पारोली पुलिस ने बीएचएन को बताया कि रासेड के भैरुनाथ एच.पी. पेट्रोल पम्प पर 17 अक्टूबर 2022 की रात  एक बिना नम्बरी महिन्द्रा बोलेरो में सवार अज्ञात आरोपितों ने पेट्रोल पम्प से ऑयल चोरी कर ले गये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक के आदेश, एएसपी शाहपुरा के निर्देशन और डीएसपी कोटड़ी के सुपरविजन में टीम गठित की गई। थाना प्रभारी के नेतृत्व वाली इस टीम ने  साईबर सैल  की मदद से चोरी के आदतन अपराधी व मुखबिर खास से संकलित सूचना और मोबाईल नम्बरो के ऐनालिसस से भैरुनाथ एच.पी. पेट्रोल पम्प से  ऑयल चोरी करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया । 
इस टीम ने सालरियाखुर्द, कोटड़ी निवासी  पप्पू लाल 21  पुत्र जगदीश गुर्जर व राधेश्याम उर्फ ऋतिक 20  पुत्र भैरू लाल बारेठ  निवासी डेट,  चितोडगढ को डिटेन  कर पूछताछ की गयी । इन दोनों ने अपने तीन साथियों व एक बाल अपचारी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना कबूल किया। इस खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपित पप्पू लाल व राधेश्याम को गिरफ्तार व एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर चोरी किया ऑयल और वारदात में काम बली बोलेरो बरामद कर ली। शेष आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी सरवर खां, एएसआई गोपाललाल प्रजापत, आशीष, दीपक, उमेश, संदीप, सुशील, संजय, मनीष, बृज मोहन शामिल थे। कार्रवाई में कांस्टेबल उमेश की भूमिका सराहनीय रही।  
 इनको किया नामजद, तलाश में जुटी पुलिस

देवराज भील व किशन भील और श्यामलाल भील निवासी काली छांट, गंगरार  चितोडगढ और मदन लाल सालवी निवासी सालेरा, गंगरार को पुलिस ने ऑयल चोरी मामले में नामजद किया है। पुलिस इनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा