पेट्रोल पंप पर चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार, बाल अपचारी निरुद्ध, चोरी किया ऑयल और वारदात में काम ली पिकअप बरामद
भीलवाड़ा बीएचएन। रासेड़ गांव के भैंरूनाथा एचपी पंप पर 17 अक्टूबर की रात हुई चोरी का पारोली पुलिस ने खुलासा करते हुये दो आरोपितों को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। साथ ही वारदात में काम ली पिकअप बरामद कर ली। इस गिरोह के तीन सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है। देवराज भील व किशन भील और श्यामलाल भील निवासी काली छांट, गंगरार चितोडगढ और मदन लाल सालवी निवासी सालेरा, गंगरार को पुलिस ने ऑयल चोरी मामले में नामजद किया है। पुलिस इनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें