नाथजी का खेड़ा खेत में लगी आग, लकड़ियां व घास जली
गंगापुर अक्टूबर को निकटवर्ती ग्राम नाथजी का खेड़ा में खेत में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग के कारण खेत में रखी हुई घास व लकड़ियां जल गई। दमकल कर्मचारी शंकरलाल माली ने बताया कि गंगापुर पुलिस थाना द्वारा फोन पर सूचना मिली कि गणेशपुरा ग्राम पंचायत नाथजी का खेड़ा गांव में खेत में आग लग गई। दमकल व दमकल कर्मचारियों सहित मौके पर पहुंचे। देवी लाल पिता उदयराम जाट निवासी नाथ जी का खेड़ा के खेत में आग लगी हुई थी। ग्रामीण आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे। आग खेत में विकराल रूप ले चुकी थी। दमकल कर्मचारियों व ग्रामीणों की मदद से खेत में लगी हुई आग पर 1 घंटे में काबू पाया गया। आग के कारण खेत में रखी हुई लकड़ियां व घास जल गई। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें