सरपंच ने की पुलिया बनाने की मांग
आकोला (रमेश चन्द्र ड़ाड) बरुन्दनी सरपँच गजेन्द्र कुमार साहू ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल मण्डल कोटा को पत्र लिख कर बरुन्दनी रेलवे स्टेशन यार्ड में माइनर पर पुलिया बनाने की मांग की है। साहू ने पत्र में लिखा कि बरुन्दनी रेलवे स्टेशन यार्ड में ओराई नहर के माइनर का पुलिया टूट जाने से पानी की निकासी बन्द हो गई है। किसानों की लगभग 3 सौ बीघा भूमि की सिंचाई होती है। पुलिया के अभाव में किसानों की भूमि सिंचाई से वंचित हो जाएगी अतः अतिशीघ्र पुलिया बनाई जाये। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें