पूर्व जिलाप्रमुख का सियासी प्रर्दशन जन्मदिन पर यात्रा से,करेंगे देवदर्शन

 


 

दिलीप मेहता , मांडलगढ़ से

राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की देवदर्शन यात्रा की तरह  , मांडलगढ़ विधानसभा क्षैत्र में  पूर्व जिलाप्रमुख शक्ति सिंह हाडा भी 28 अक्टूबर को अपने जन्मदिन पर देवदर्शन यात्रा कर रहे है जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है* । 
अगले विधानसभा चुनाव के पहले क्षैत्र में इसे सियासी राजनीति से जोडा जा रहा है , जिसकी चर्चाएं चलने लगी है । 
*उपचुनाव में मांडलगढ़ विस क्षैत्र से भाजपा के प्रत्याशी रहे युवा नेता शक्ति सिंह हाडा अपनी यात्रा तिलस्वां महादेव से शुरू कर मांडलगढ़ जालेश्वर मंदिर पर इसका समापन करेगें* । 
इस दौरान हाडा धार्मिक स्थल बिजासण माता बिजौलियां , सिताकुंड , बालाजी मंदिर , सरथला चारभुजा , कोटडी श्याम मंदिर तथा सिंगोली चारभुजा होकर मांडलगढ़ मुख्यालय पर आयेगें । *इस दौरान इन्द्र पुरा व काछोला में गौशाला भी जायेगें* ।
हाडा की इस यात्रा को मांडलगढ़ की राजनीति में अहम् माना जा रहा है । *इसके साफ संकेत मिलने लगे है कि मांडलगढ़ विधानसभा क्षैत्र से हाडा भी भाजपा से टिकट के लिए दावेदार होगें* । इससे पहले भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली  ने भी मांडलगढ़ से टिकट मांगने के संकेत समाचार पत्र में सुर्खियों में रहे है । 
*साफ छवि और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी शक्ति सिंह हाडा अब सक्रियता के साथ क्षैत्र के दौरे करने लगे है* । ऊपरमाल क्षैत्र में युवाओं में अच्छी पकड के साथ हाडा अब टिकट को लेकर *जन्मदिन के चलते ,  राजनीतिक रूप से सक्रिय होने को लेकर  क्षैत्र में देवदर्शन यात्रा कर रहे है*।  हाडा की यात्रा और लादूलाल तेली के नाम आने के बाद मांडलगढ़ की सियासी राजनीति में हलचल शुरू होने लगी है । *जिस तरह से धिरे धिरे अब सर्दी की आहट आने लगी है ठीक वैसे ही अगले साल होने वाले चुनावों को लेकर  यहां की राजनीति में भी सुगबुगाहट शुरू हो गई है* । हाडा की इस देवदर्शन यात्रा से उन लोगों की नींद जरूर उडने लगेगी जो क्षैत्र से टिकट के दावेदार है । *हाडा की निकलने वाली इस यात्रा ने  सर्दी के मौसम में मांडलगढ़ के राजनीतिक क्षैत्र में गर्मी जरूर पैदा करदी है* । देखना होगा की हाडा की यात्रा में कौन जुडेंगे और कौन सामने आयेगें तथा उन पर किसकी नजरे रहेगी...? . यह तो समय पर ही पता चलेगा । *लेकिन ...इस यात्रा ने क्षैत्र में हलचल जरूर पैदा करदी है* । अब इस हलचल  को लेकर ..... *आगे क्या कुछ होगा  और कौन आगे तक अपनी पकड रख कर बाजी मारेगा....*  इसके आगे कि तो अब वो ही जाने... या फिर... *राम ही जाने*

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा