पुलिस वाहन को देख तेज चलने लगा युवक, पकड़ कर तलाशी ली तो मिली स्मैक, किया गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा बाइपास पर गश्त कर रही पुर थाना पुलिस के वाहन को देखकर पुर चौराहे से एक युवक ने चलने की गति बढ़ा दी। शंका के दायरे में आये युवक की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास दो ग्राम स्मैक मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से भागने की कोशिश भी उसने की। बाद में युवक ने खुद को पुर के माली मोहल्ला, मोतीबाजार निवासी शांतिलाल 33 पुत्र भोनीराम माली बताया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो पेंट की बांयी जेब में पॉलिथिन थैली में स्मैक मिली। पुलिस ने स्मैक का वजन करवाया, जो थैली सहित दो ग्राम पाया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपित शांतिलाल माली को गिरफ्तार कर लिया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें