मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा व जांच योजना में आमजन को अधिकाधिक लाभ पहुंचाये - कलक्टर
भीलवाड़ा। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने स्वास्थ्य सेवाओं में लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए निर्धारित पेरामिटर्स को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिकाधिक लोगों को पहुंचाने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिये।जिला कलक्टर ने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को चिकित्सा सेवाओं में निर्धारित लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही नहीं बरतने को कहा।बैठक के दौरान जिला कलक्टर मोदी ने संस्थागत प्रसव, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, टीकाकरण तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के तहत निःशुल्क जांच एवं दवा योजना की ब्लॉकवार समीक्षा की और अधिकारियों को राज्य सरकार की योजनाओं में अपनी रैंक सुधारने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने चिरंजीवी योजना में अच्छा कार्य करने वाले ब्लॉकों की सराहना की और राज्य सरकार की नकल्याणकारी स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी के लिए चिकित्सा अधिकारियों को निर्धारित पेरामिटर तय कर बेहतर कार्य करने की नसीहत दी और अच्छे कार्य करने वाले चिकित्सा संस्थानों को अवार्ड देने को कहा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें