मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा व जांच योजना में आमजन को अधिकाधिक लाभ पहुंचाये - कलक्टर

 


भीलवाड़ा। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिला कलक्टर  आशीष मोदी ने स्वास्थ्य सेवाओं में लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए निर्धारित पेरामिटर्स को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिकाधिक लोगों को पहुंचाने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिये।जिला कलक्टर ने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को चिकित्सा सेवाओं में निर्धारित लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही नहीं बरतने को कहा।बैठक के दौरान जिला कलक्टर मोदी ने संस्थागत प्रसव, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, टीकाकरण तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के तहत निःशुल्क जांच एवं दवा योजना की ब्लॉकवार समीक्षा की और अधिकारियों को राज्य सरकार की योजनाओं में अपनी रैंक सुधारने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने चिरंजीवी योजना में अच्छा कार्य करने वाले ब्लॉकों की सराहना की और राज्य सरकार की नकल्याणकारी स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी के लिए चिकित्सा अधिकारियों को निर्धारित पेरामिटर तय कर बेहतर कार्य करने की नसीहत दी और अच्छे कार्य करने वाले चिकित्सा संस्थानों को अवार्ड देने को कहा।

 मोदी ने बैठक में घर पर होने वाली डिलेवरी के कारणों को जानने के लिए चिकित्सा अधिकारियों को क्षेत्र में एक-एक घर का विजिट कर कारणों का पता लगाकर संस्थागत प्रसवों को बढाने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान उन्होने 104/108 निशुल्क एंबुलेंस सेवा की नियमित समीक्षा कर प्रसूताओं व आमजन को इसका लाभ दिलवाने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने स्लाईड-शो के माध्यम से विभागीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति को विस्तार से बताया।

बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी गोस्वामी, विभिन्न ब्लॉक के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीएमएचओ ऑफिस के सभी अनुभाग अधिकारियों सहित सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली