गोवर्धन पूजा पर अंगारों की होली, केकड़ी में हुआ पटाखा युद्ध, कई घायल
राजस्थान के केकड़ी शहर एक बार फिर शरारती तत्वों की हरकतों से प्रभावित रहा। तेज आवाज वाले खतरनाक पटाखों पर पाबंदी होने के बाद भी गोवर्धन पूजा की रात परंपरा की आड़ में लोग एक-दूसरे पर पटाखे फेंककर अंगारों की होली खेलते रहे। पटाखा युद्ध में एक पुलिसकर्मी समेत दो दर्जन युवा झुलस गए। केकड़ी के लोग करीब तीन दशकों से गोवर्धन पर्व के अवसर पर जलते पटाखों को एक-दूसरे पर फेंक कर आग और अंगारों की इस खतरनाक परंपरा को निभा रहे हैं। कई वर्षों से चल रही है परंपरा दो दर्जन लोग हुए घायल दो जगह लगी आग |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें