गुलाबपुरा नपा चैयरमेन कालिया के ऑफिस पर शराब की बोतलें फोड़ धमकी देने वाला अजय गिरफ्तार, बोला - प्रशांत के कहने पर दिया वारदात को अंजाम

 


  भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल।  गुलाबपुरा नगर पालिका चैयरमैन सुमित कालिया के सदर बाजार स्थित कार्यालय पर सात दिन पहले बीयर की बोतलें फैंककर जान से मारने की धमकी देने के मामले का खुलासा करते हुये पुलिस ने एक आरोपित अजय आर्य को गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी की माने तो यह घटना अजय ने प्रशांत नामक व्यक्ति के कहने पर की थी। इस काम के लिए प्रशांत ने उसे शराब भी पिलाई थी। 
मामले की जांच कर रहे एएसआई सुंडाराम ने बीएचएन को बताया कि पिछले गुरुवार 20 अक्टूबर की रात सात से आठ बजे के बीच  गुलाबपुरा के चेयरमैन सुमित कालिया के सदर बाजार स्थित निजी ऑफिस के बाहर बाइक से आये तीन लेागों ने जान से मारने की धमकी देते हुये शराब (बीयर) की बोतल फेंक उत्पात मचाया।  इस दौरान कालिया के मैनेजर गणपत सिंह सौंलंकी सहित अन्य स्टॉफ कार्यालय में मौजूद था। घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग इक्ट्ठा हो गई।  बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की।  इस घटना को लेकर कालिया के मैनेजर सौलंकी ने पुलिस को रिपोर्ट दी। सौलंकी ने इस रिपोर्ट उक्त घटना की जानकारी देते हुये  बताया कि इससे पहले इसी दरमियान सुमित कालिया के निवास स्थान पर भी बीयर की कांच की बोतले फेंककर जानलेवा हमला किया गया।  सुमित  कालिया एवं उनके परिवारजन को जान माल का खतरा है। असामाजिक तत्वों द्वारा आपाराधिक षडयंत्र रचकर घटना को अंजाम दिया गया। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले में आज गुलाबपुरा की माथुर कॉलोनी निवासी अजय आर्य पुत्र सोहनलाल आर्य को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित अजय ने पुलिस के सामने कबूल किया कि यह काम उसने प्रशांत नामक व्यक्ति के कहने पर किया था। प्रशांत ने उसे इस काम को करने के लिए शराब पिलाई थी। पुलिस आरोपित से गहन पूछताछ कर मामले में साजिश  का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

 PHOTO FILE 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली