रास्ते में खड़ा होकर दोस्त से बात कर रहे युवक पर हमला, जातिगत किया अपमानित, केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। रास्ते में मिले दोस्त से बात करते युवक के सिर पर एक व्यक्ति ने लाठी से हमला कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपित ने पीडि़त को जातिगत अपमानित भी किया। आरोपित ने युवक को घर के सामने खड़े होकर बात करने को लेकर उलाहना भी दिया। पुलिस ने पीपलुंद में हुई इस घटना को लेकर पीडि़त की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया।
जहाजपुर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि कांकरिया, पीपलुंद निवासी घनश्याम 25 पुत्र कैलाश रैगर ने रिपोर्ट दी कि 24 अक्टूबर की शाम 6 बजे वह पीपलुंद चिकित्सालय की ओर गया था। इस बीच, पीपलुंद निवासी दोस्त परमेश रैगर परिवादी को रास्ते में मिल गया। दोनों दोस्त रास्ते में खड़े बात कर रहे थे, तभी धनसिंह पुत्र नंदसिंह नरुका अपने घर से लाठी लेकर गाली-गलौच करता हुआ बाहर आया। वह, परिवादी घनश्याम को लाठी से पीटने लगा। घर के सामने खड़े होकर बात करने को लेकर उलाहना भी दिया। शराब के नशे में चिल्लाते हुये परिवादी को जातिगत अपमानित किया। परिवादी के बचाव में आये दोस्त परमेश के साथ भी धनसिंह ने मारपीट की। साथ ही उसने यह धमकी भी दी कि दुबारा घर के आस-पास दिखाई दिया तो जिंदा नहीं छोड़ेगा।  भीड़ जुटने पर आरोपित घर में चला गया। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मारपीट व एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। जांच डीएसपी कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा