मंदिर से दर्शन कर लौट रहे लोगों व महिलाओं पर फैंक रहे थे पटाखे, मना करने पर किया अपमानित, मारपीट भी की
भीलवाड़ा बीएचएन। रामदेव मंदिर के दर्शन कर घर लौट रहे ग्रामीण व महिलाओं पर कुछ लोगों ने पटाखे फैंके। इसे लेकर उलाहना देने से खफा युवकों ने ग्रामीण को ने केवल जातिगत अपमानित किया, गल्कि उसके साथ मारपीट तक कर दी। आरोपित, पीडि़त व उसके परिवार को जान से खत्म करने की धमकियां भी दे रहे हैं। हुरड़ा में हुई इस घटना को लेकर गुलाबपुरा थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें