पेट्रोल पंप मालिक से पहले बदमाशों ने होटलकर्मी को अगवा कर बोलेरो के साथ घसीटा, केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल।  पंडेर से एक पेट्रोल पंप मालिक को अगवा करने से पहले अपहरणकर्ताओं ने हनुमान नगर क्षेत्र स्थित बंगाली होटल के कर्मचारी के सिर पर बीयर की बोतल से वार करने का प्रयास कर उसे अगवा कर बोलेरो के साथ घसीटा और बाद में एक होटल के बाहर उसे फैंककर अपहरणकर्ता फरार हो गये।  इसे लेकर हनुमान नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। 
 हनुमान नगर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि कोटा निवासी राजकुमार पुत्र बलय बछाड़ बंगाली राजपूत ने रिपोर्ट दी कि वह, 26 अक्टूबर को वह, तपन राय की बंगाली होटल पर था। उसके साथ ही आशीष सरकार, अंकुश राय, तापस राय, बिछू, शंकर इस बंगाली होटल में काम करते हैं। शाम करीब 5.30 बजे  मोरला की तरफ  से एक बोलेरो जिसके नंबर आर जे 48 यूए 0258 में तीन व्यक्ति आये जो  होटल पर कई बार खाना खाने आते रहते है । इनमें  एक मोनु निवासी घटीयाली, उमेश जाट निवासी मोटोलाव, मुकेश मीणा निवासी बाट का झोपडा थाना सावर थे। इन लोगों ने आते ही चिकन पकोड़ा मांगा। परिवादी राजकुमार ने उन्हें  कांउटर पर जाकर ऑर्डर करने के लिए कहा। इसके बाद तीनों ही झगड़ा व मारपीट करने लगे। ये लोग अपने साथ लाये एक कुत्ते को होटल स्टॉफ पर काटने के लिये छोडऩे लगा। समझाइश की मगर नही माने । एक आरोपित बोलेरो स्टार्ट की। एक ने परिवादी राजकुमार का हाथ पकड़ कर उसके सिर में बीयर की बोतल से वार करने लगा और बोलेरो को भगा दिया।  आरोपित ने परिवादी का हाथ पकड़े रखा जिससे वह बोलेरो के साथ घसीटता गया। बंगाली होटल से मोरला की ओर शिवशक्ति होटल के सामने फैंक कर आरोपित फरार हो गये।  घटना   होटल के सीसी टीवी कैमरे में कैद है। 
मारपीट से उसे चोटें आई। उसे पहले देवली अस्पताल ले गये, जहां से उसे कोटा रैफर कर दिया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  उधर, पंडेर पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालक भागचंद जैन को अगवा कर मारपीट व लूटपाट करने के आरोप में गिरफ्तार इन तीन आरोपितों  मोनु कुमार गुर्जर 26 पुत्र लालाराम गुर्जर  निवासी घटियाली, सावर ,अजमेर, उमेश 40 पुत्र माधु जाट निवासी मोटाला, सावर और मुकेश कुमार 32 पुत्र रामकरण मीणा  निवासी बाढ का झोंपडा, सावर ,अजमेर को कोर्ट के आदेश से आज न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया। अब इन आरोपितों को हनुमान नगर पुलिस प्रोडक्शन वारंंट के तहत गिरफ्तार करेगी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा