बीज निगम अध्यक्ष को सहारा इंडिया से गरीब लोगों का भुगतान दिलाने के लिए दिया ज्ञापन
भीलवाड़ा bhn सर्किट हाउस में सहारा इंडिया के एजेंटों द्वारा राजस्थान सरकार के बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर को सहारा इंडिया से गरीब लोगों का भुगतान दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा मंत्री साहब ने आश्वासन दिया कि अतिशीघ्र इस मामले का समाधान कराएंगे ज्ञापन देने वालों में जगदीश विजयवर्गीय,रोशन लाल माली, राजेश गुर्जर,बनवारी लाल माली, राकेश शर्मा, मक्खन लाल खटीक,गोविंद माली, लोकेश पारीक राजकुमार खटीक एवं सागर माली पार्षद वार्ड नंबर 37 आदि उपस्थित थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें