राष्ट्रीय एकता दिवस पर शाहपुरा में एकता दौड़ आयोजित

 


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी 
देश की एकता और अखण्डता और सुरक्षा को अक्षुण बनाए रखने के लिए आमजन अपनी भागीदारी निभाऐं। यह बात आज उपखंड प्रशासन के सहयोग से सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय एकता जागरूकता कार्यक्रम एवं एकता दौड़ के उदघाटन समारोह में उपखंड अधिकारी सुनिता यादव ने कही । शाहपुरा में महलों का चोक से एकता दौड़ को रवाना किया गया जो काॅलेज में संपन्न हुई। 

सुनिता यादव ने कहा की वर्तमान समय में देश की एकता को बनाए रखने के लिए देश के हर नागरिक को समर्पित होकर कार्य करने आवश्यकता है। उन्होने कहा की देश में एकता के स्वर को सबसे ज्यादा बुलंद स्वतंत्रता सेनानी लोह पुरूष बल्लभ भाई पटेल ने किया था, वे उस सदी में आज के युवा जैसी नई सोच के व्यक्ति थे। वे सदैच  देश की एकता का संदेश देते थे ,उन्हे सच्ची श्रद्वांजलि देने हेतु उनके जन्म दिवस को राष्टीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सुनिता यादव एवं यंग स्पोस्र्टस क्लब के सचिव राजेंद्र सिंह धाबाई ने एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही उपखंड अधिकारी सुनिता यादव, एसीबीईओ द्वारका प्रसाद पारीक, सीआई राजकुमार नायक सहित अनेक विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों एवं स्कूली छात्र छात्राओं ने काॅलेज तक एकता दौड़ मैं भाग लेकर दौड़ लगाई  इस अवसर  पर उपस्थित जन समुदाय को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई। एकता दौड़ में शाहपुरा में संचालित अनेक शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं खेल प्रेमियों, मोर्निग क्लब के सदस्यों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने बडी संख्या में भाग लिया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा