विशेष स्वच्छता अभियान सम्पन्न
भीलवाड़ा । कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा एवं अरणिया घोड़ा शाहपुरा द्वारा आयोजित विशेष स्वच्छता अभियान का आज समापन किया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डाॅ. सी. एम. यादव ने बताया कि 30 दिन तक चले स्वच्छता अभियान में चावण्ड़ियाँ, धूमड़ास, पोण्डरास, अगरपुरा, सुवाणा, भगवानपुरा, सज्जनपुरा, आलमास, काशीराम जी की खेड़ी, मीणों की धाकड़खेडी सहित जिले के अन्य क्षेत्रों के लोगों को स्वच्छता का महत्त्व एवं जीवन में आवश्यकता, सैनिटाईजेशन, सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार, जागरूकता कार्यशाला, जनचेतना रैली, जल संरक्षण एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। डाॅ. यादव ने बताया कि स्वच्छता केवल हमारे घर एवं सड़क तक के लिए ही जरूरी नहीं होती है। यह राष्ट्र की आवश्यकता है। स्वच्छता अभियान का प्रमुख उद्देश्य देश के प्रत्येक गाँव को स्वच्छ बनाकर बुनियादी ढाँचे को बदलना है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें