शांति भंग में पांच गिरफ्तार
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना पुलिस ने शांति भंग के मामले में दो अलग अलग मामले में कुछ पांच जनों को गिरफ्तार किया | एएसआई राम सिंह मीणा ने बताया कि चांदगढ़ गांव में मोटरसाईकिल को लेकर दो भाई व एक भतीजा आपस में लड़ाई झगड़ा करने लगे | जिस पर चांदगढ़ निवासी मोड़ा पिता काना ओड़, भैरु पिता काना ओड़ व नारायण पिता मोड़ा ओड़ को शांति भंग में गिरफ्तार किया | वही बड़लियास कस्बे में खेत पर जाने के रास्ते को लेकर आपस में लड़ाई झगड़ा करने पर प्रीतम पिता जमना ओझा निवासी बड़लियास व सुनील पिता रामस्वरूप शर्मा निवासी बड़लियास को शांति भंग के तहत गिरफ्तार किया ||
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें