डीजल से भरा टैंकर पलटा, मचा हड़कंप, लोगों ने की डीजल लूटने की कोशिश, भीड़ काबू करने पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

 

 भीलवाड़ा बीएचएन।  जिले के बिहाड़ा चौराहे पर डीजल से भरा टैंकर पलट गया।  टैंकर के पलटने के बाद चालक-खलासी एकबारगी मौक से रफूचक्कर हो गये। वहीं टैंकर से रिस रहे डीजल को लूटने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई।  ये भीड़ अपनी जान जोखिम में डालकर डीजल लूटनेकी कोशिश करने लगी, लेकिन पुलिस ने इनकी कोशिशों पर पानी फेर दिया। टैंकर को खड़ा करने व कोई हादसा न हो, इसके लिए एहतियातन दमकल, जेसीबी आदि संशाधन मौके पर बुलवा लिये गये। फिल्हाल टैंकर को हटाने की कार्रवाई जारी है। 

थाना प्रभारी स्वागत पांडया ने बीएचएन को बताया कि शुक्रवार की रात बिहाड़ा चौराहे पर एक टैंकर बेकाबु होकर पलट गया। टैंकर में डीजल भरा था। पलटने से टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें से डीजल रिसने लगा। इसकी सूचना आसपास के इलाके में आग तरह फैल गई। मौके पर भीड़ जुट गई। डीजल को व्यर्थ बहता देख आसपास रहने वाले लोगों ने जान की परवाह किए बगैर बाल्टियों से जरिकेन सहित जो भी बर्तन मिले, उनमें भरने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने इनके प्रयास को विफल कर दिया। पुलिस का कहना है कि हाल ही में मध्यप्रदेश के खरगोन में इसी तरह टैंकर पलटने व डीजल लूटने के दौरान आग लगने से एक भीषण दुर्घटना घटित हो चुकी है, इसी को ध्यान में रखते हुये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि एहतियान जहाजपुर व आगूंचा माइंस से दमकल वाहन, तीन से चार जेसीबी को मौके पर बुलवा लिया गया, ताकि इनकी मदद से टैंकर को खड़ा किया जा सके। घटना को लेकर मौके पर देर रात तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। थाना प्रभारी का कहना है कि हादसे के बाद चालक-खलासी मौके से एक बारगी रफूचक्कर हो गये थे। अभी यह पता नहीं चल पाया कि टैंकर कहां से कहां जा रहा था और हादसे का कारण क्या रहा। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली