स्टॉफ के लिए खाना लेकर गये जेसीबी मालिक पर हमला, चेन व सत्तर हजार रुपये लूटे, बोलेरो व जेसीबी में की तोडफ़ोड़

 


  भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के चैनपुरा के एक युवक पर बीती रात चैनपुरा पुलिया के पास करीब एक दर्जन लोगों ने लाठियों व तलवार से हमला कर दिया। हमलावरों ने पीडि़त से डेढ़ तोला सोने की चेन व 70 हजार रुपये भी लूट लिये। इतना ही नहीं, इन लोगों ने बोलेरो व जेसीबी में भी जमकर तोडफ़ोड़ की। हमला लेन-देन को लेकर विवाद के चलते किया गया। ऐसी आशंका जताई गई है। 
चैनपुरा निवासी राजेंद्रसिंह कानावत ने बीएचएन को बताया कि उनका छोटा भाई गजराज 40 पुत्र भवानीसिंह कानावत की जेसीबी व दो ट्रैक्टर चैनपुरा पुलिया के पास बजरी लीज धारक के यहां चलते हैं। 
गजराज, शुक्रवार रात नौ-दस बजे के बीच अपने जेसीबी व ट्रैक्टर स्टॉफ के लिए बोलेरो में खाना लेकर चैनपुरा पुलिया के पास पहुंचा। जैसे ही गजराज, बोलेरो से नीचे उतरा, तभी कुछ लोगों ने उसके सिर पर डंडे से वार किया, जिससे वह नीचे गिर गया। इसके बाद तलवार से दो वार और किये। वहां कार्यरत स्टॉफकर्मी ने गजराज को उनके उपर गिरकर बचाया। इस दौरान हमलावरों ने गजराज के गले से डेढ़ तोला वजनी सोने की चेन व पेमेंट के लिए रखे 70 हजार रुपये लूट लिये।

इन हमलावरों ने गजराज की बोलेरो व जेसीबी में भी जमकर तोडफ़ोड़ की। इसके बाद वे भाग गये। वहीं गजराज को स्टॉफकर्मियों ने काछोला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। गजराज का यहां उपचार किया जा रहा है। 
राजेंद्र सिंह ने बताया कि गजराज का कुछ लोगों से लेन-देन का मसला चल रहा था। हमले से पहले दोपहर में तीन बजे दोनों पक्षों के बीच बातचीत हो गई। दोनों पक्ष एक-दूसरे से सहमत होकर चले गये थे। इसके बाद इन लोगों ने आकर गजराज पर हमला कर दिया। सिंह ने बताया कि हमलावर गोलबड़ी गांव के  हैं। उनके साथ कुछ और लोग भी थे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा