स्टॉफ के लिए खाना लेकर गये जेसीबी मालिक पर हमला, चेन व सत्तर हजार रुपये लूटे, बोलेरो व जेसीबी में की तोडफ़ोड़
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के चैनपुरा के एक युवक पर बीती रात चैनपुरा पुलिया के पास करीब एक दर्जन लोगों ने लाठियों व तलवार से हमला कर दिया। हमलावरों ने पीडि़त से डेढ़ तोला सोने की चेन व 70 हजार रुपये भी लूट लिये। इतना ही नहीं, इन लोगों ने बोलेरो व जेसीबी में भी जमकर तोडफ़ोड़ की। हमला लेन-देन को लेकर विवाद के चलते किया गया। ऐसी आशंका जताई गई है। इन हमलावरों ने गजराज की बोलेरो व जेसीबी में भी जमकर तोडफ़ोड़ की। इसके बाद वे भाग गये। वहीं गजराज को स्टॉफकर्मियों ने काछोला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। गजराज का यहां उपचार किया जा रहा है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें