सड़क हादसे में साधु महाराज का निधन, अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद महिला की मौत

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर हाइवे पर बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से पैदल जा रहे साधु महाराज का निधन हो गया। वहीं चैनुपरा की एक महिला की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। दोनों शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाये गये हैं। 
सदर थाने के सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने बीएचएन को बताया कि 70 वर्षीय साधु महाराज पैदल ही कहीं जा रहे थे। जौधड़ास चौराहे पर अज्ञात वाहन ने साधु महाराज को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक अज्ञात वाहन को भगा ले गया।  उधर, सूचना पर सदर थाने से दीवान रामसिंह मौके पर पहुंचे, जिन्होंने साधु महाराज को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत बताया। शव को पहचान के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। अभी यह पता नहीं चल पाया कि साधु महाराज स्थानीय है या बाहर के। पुलिस पहचान के प्रयास कर रही है। 
उधर, एक अन्य घटना बदनौर थाने के चैनपुरा में हुई। एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार चैनपुरा निवासी पांचूलाल रैगर की 25 साल की पत्नी पुष्पा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे पहले आसींद व बाद में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शव को सुरक्षित रखवाया है। परिजनों के बदनौर पुलिस को रिपोर्ट देने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी कि महिला की मौत कैसे हुई। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज