टायर फैक्टरी में लगी आग, लाखों के टायर जले आठ फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत से पाया काबू

 


शुरुआती तौर पर जींद से चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आखिरकार सफीदों, पिल्लूखेड़ा, उचाना तथा नरवाना से  फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका

जींद के गांव झांझ कलां के पास टायर से तेल निकालने की फैक्टरी में शनिवार सुबह आग लग गई। फैक्टरी में जलते टायरों का धुआं काफी दूर तक फैल गया। घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों रुपये कीमत के पुराने टायर जल चुके थे। आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट कारण बताया जा रहा है।

गांव झांझ कलां के पास जींद-पटियाला नेशनल हाईवे के साथ बनी टायरों से तेल निकालने की फैक्टरी में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। जलते हुए टायरों से निकला धुआं काफी दूर तक दिखाई दिया। धुएं से जींद-पटियाला मार्ग भी प्रभावित हुआ। घटना की सूचना पाकर फैक्टरी मालिक और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। 

शुरुआती तौर पर जींद से चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आखिरकार सफीदों, पिल्लूखेड़ा, उचाना तथा नरवाना से  फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक लगभग 10 लाख रुपये कीमत के पुराने टायर जल कर राख हो चुके थे।

फैक्टरी मालिक विनोद ने बताया कि दीपावली की छुट्टियों के कारण लेबर अपने घर गई हुई है। उन्होंने आशंका जताई कि शॉर्ट सर्किट के कारण फैक्टरी में आग लग गई है। जिसमें उन्हें काफी नुकसान हुआ है। सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुला कर आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली