दलित समाज के मंदिर में विवाद, थाने में कांग्रेस विधायक के साथ धक्का-मुक्की
अलवर जिले के भिवाड़ी में गांव हमीराका गांव में दलित समाज के एक मंदिर में विवाद हो गया। अन्नकूट का प्रसाद फेंकने को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि कांग्रेस विधायक संदीप यादव के साथ भी धक्का-मुक्की हो गई। बाद में मंदिर में तोड़फोड़ भी हुई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला 26 अक्टूबर का है। शिव मंदिर में दलित समाज के युवक भगवान गोवर्धन का प्रसाद बना रहे थे। इस दौरान एक पक्ष के छह लोग वहां पहुंचे। उन्होंने प्रसाद उठाकर फेंक दिया। साथ ही मंदिर में पूजा करने पर जान से मारने की धमकी दी। महिलाओं के लिए भी अभद्र टिप्पणियां कीं। हमीराका गांव के रविंद्र कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि थाना अधिकारी ने न तो रिपोर्ट दर्ज की और न ही आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक दिन बाद भाजपाई हुए सक्रिय कांग्रेस विधायक के पहुंचने पर भिड़े समर्थक |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें