हिंडोली में हादसा, दो कारें भिड़ी, भीलवाड़ा की सास-बहू, एक दिन के नवजात व चालक की मौत, एक घायल
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा की सास-बहू व एक दिन के नवजात शिशु के साथ ही वैन चालक की बीती देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। नवजात का पिता घायल हो गया। उसे कोटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा, कोटा-जयपुर हाइवे पर हिंडोली थाना इलाके में स्थित देवाखेड़ा कट पर हुआ, जहां इनकी वैन, ब्रेजा कार से टकरा गई। बता दें कि प्रसव के बाद पति, पत्नी और नवजात बच्चे को ससुराल उमर से लेकर मां के साथ अपने गांव चांदादंड लौट रहा था। उधर, हादसे की खबर से चांदादंड व उमर गांव में शोक छा गया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें