भीषण सड़क हादसे में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत
प्रयागराज . गुरुवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।संगम नगरी प्रयागराज में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। कानपुर से वाराणसी की तरफ जा रही एक टवेरा कार हंडिया टोल प्लाजा के सपीप अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। इसक हादसे में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश जारी किए हैं। जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 6.40 बजे एक टवेरा कार कानपुर से वाराणसी की तरफ जा रही थी। जैसे ही कार हंडिया टोल प्लाजा के पास पहुंची तो अनियंत्रित होते हुए बिजली के पोल से जा टकराई। इस हादसे में चार महिलाओं और एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा कि कार में चालक समेत 11 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें