दस दिन पहले ससुराल से आई विवाहिता ने पीहर में दी जान, जांच में जुटी पुलिस
भीलवाड़ा बीएचएन। ससुराल से दस दिन पहले पीहर आई एक विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिवार के लोग खेत पर थे, जबकि विवाहिता घर पर अकेली थी। खुदकुशी के कारण अभी सामने नहीं आये हैं। बिजौलियां पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा दिया। पुलिस खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है। झूमा, परिवारजन के लिए चाय लेकर खेत पर चली गई, जबकि राणी घर पर अकेली थी। देर शाम जब भाई मुकेश घर लौटा तो उसे राणी का शव मकान के कमरे में रस्सी के सहारे पंखे से लटका मिला। यह देखकर भाई की चीत्कार फूट पड़ी। आस-पास के लोग व परिजन भी आ गये। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया था। शनिवार सुबह शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। एचसी सोनी ने बताया कि अभी खुदकुशी के कारण सामने नहीं आये हैं। उन्होंने बताया कि राणी की शादी 2018 में पुरोहितों का खेड़ा, बिजौलियां निवासी प्रदीप पुत्र रामलाल धाकड़ के साथ हुआ था। वह, शादी के एक साल बाद यानि 2019 से ससुराल आने-जाने लगी थी। दस दिन पहले ही वह ससुराल से राणाजी का गुढ़ा आई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें