शहर के संजय कॉलोनी सहित तिलक नगर तेली समाज शिव मंदिर पर किया अंन्नकुट का प्रसाद वितरण
भीलवाड़ा I तेली महासभा जिला प्रवक्ता शिवलाल तेली ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोवर्धन पूजन के बाद शाम को तेली समाज द्वारा संजय कॉलोनी सहित तिलक नगर स्थित तेली समाज शिव मंदिर पर भोलेनाथ के अंन्नकूट का भोग लगाकर किया प्रसाद वितरण मौके पर अखिल भारतीय तेली महासभा जिला अध्यक्ष शंकर लाल तेली रक्तदान शिविर संयोजक प्यारे लाल अगवाल रामसुख तेली श्यामलाल दिया रामेश्वर लाल तेली गोविंदराव सहित कहीं समाज वरिष्ठ जन उपस्थित रहे l |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें