पटाखे फोडऩे को लेकर विवाद में चली कुल्हाड़ी, तलवार व धारिये, पिता-पुत्र सहित अन्य लोग घायल

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। दीपावली पर्व पर फटाखे फोडऩे की बात को लेकर करीब एक दर्जन लोगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। तलवार, कुल्हाड़ी, धारिये व लाठियों से लैस हमलावरों की ओर से किये गये वार से पिता-पुत्र सहित अन्य लोग घायल हो गये। इस घटना को लेकर अब  शहपुरा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। घटना सेवनी अमरपुरा गांव में हुई। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सेवनी अमरपुरा निवासी भूला पत्नी सूरजकरण जाट ने जगदीश पुत्र छीतर जाट व ओमप्रकाश जाट सहित 11 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 26 अक्टूबर रात 9 बजे आरोपित, पटाखे फोडने की बात को लेकर हाथो में कुल्हाडी, तलवार , धारिये व लकडियां लेकर परिवादिया के घर में  प्रवेश कर गये । उसके पति व बच्चे जो घर में बैठे तो उनसे गाली-गलौच की। पति सूरजकरण  के सिर व हाथ पर वार किया। उनका बीच बचाव करने आये कैलाश , दिनेश , मनफुल पुत्र घीसु जाट , परिवादिया के बेटेे सियाराम पुत्र सुरजकरण जाट,   बेटी महिमा के सिर व हाथ पर वार किया। ड्राइवर द्वारका पुत्र  भैरु जाट के भी सिर पर वार किया व परिवादिया के साथ भी मारपीट कर नीचे गिरा दिया। सभी को अधमरा कर आरोपितों ने  रिपोर्ट दर्ज कराने पर सभी को जिंदा जला देने की धमकी दी।
परिवादिया का कहना है कि पति के इलाज में व्यस्त होने से वह अब यह रिपोर्ट दे रही है। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर  अपराध धारा 143,323,458 भादस के तहत दर्ज किया है। जांच सीआई आरके नायक कर रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा