घर में घुसकर महिला को पीटा, चोटी पकड़कर घसीटा, बचाव में आये पति व बच्चों से भी की मारपीट

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के हाजीवास गांव में सामलाती कुएं पर लगी मोटर व बिजली कनेक्शन को चल रहे विवाद को लेकर चार लोगों ने घर में घुसकर महिला से न केवल मारपीट की, बलिक उसे चोटी पकड़कर घसीटा। इतना ही नहीं, बचाव में आये महिला के पति व बच्चों से भी मारपीट कर दी। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया। 
कोटड़ी पुलिस के अनुसार, हाजीवास निवासी सीता पत्नी देवकिशन गुर्जर ने रामकिशन गुर्जर, प्यारा गुर्जर, नारु गुर्जर व कन्हैयालाल गुर्जर के खिलाफ रिपोर्ट दी। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपित, परिवादिया व परिवार से रंजिश रखते हैं। सीता का कहना है कि सामलाती कुएं पर बिजली कनेक्शन व  मोटर को लेकर  विवाद चल रहा है, इसे लेकर ये आरोपित आये दिन गाली ग्लौच कर मारने पीटने पर आमादा होते है।  सुबह परिवादिया व परिवारजन अपने घर में बैठे थे कि  करीब 8 बजे ये  सभी  हाथो में लाठिया व पत्थर लेकर गालियां निकालते हुए  घर में घुस आये। इन लोगों ने उसे  लात मारकर जमीन पर पटक दिया और मारपीट की। आरोपित चोटी पकडकर सीता को घसीटने लगे तब  े पति देवकिशन ने बीच बचाव की कोशिश की तो  उसके व बच्चों के साथ भी इन आरोपितों ने मारपीट की। सीता के सिर, हाथ व पेट में चोटें आई। खून बहने लगा। उसकी चीखसुनकर आये लोगों ने बीच-बचाव किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।    

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा