लादुवास में एक ही रात में चोरी की तीन वारदात, लाखों का माल पार, चोरों ने महिला से की मारपीट, दहशत में ग्रामीण

 


करेड़ा Ashok Shotriya. करेड़ा पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था की पोल खोलते हुए बीती रात चोरों ने लादवास गांव में जमकर उत्पात मचाते हुए तीन मकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर लिया उधर खून पसीने की कमाई चोरों के हाथ गंवाने के बाद ग्रामीण आंसू बहाने को मजबूर है एक ही रात में तीन वारदातों को लेकर पूरा गांव दहशत में है।

               जानकारी के अनुसार शनिवार रात्रि को लादुवास के निकट काली कांकरा का भैरु जी के स्थान पर भजन संध्या होने से लादुवास गांव के लोग वहां गये हुए थे। लादुवास गांव में करीब सभी घरों से परिवारजन भजन संध्या में होने के कारण घरों में कोई नहीं होने का फायदा उठाते हुए सुने मकानों पर चोरों ने ताले तोड़कर लाखों का माल समेट कर फरार हो गए।
--::तीन घरों के ताले तोड़े चौथे मकान पर महिला के साथ मारपीटकर चोर भागे ::--
मिली जानकारी में ग्रामीणों के अनुसार लादुवास निवासी भाउ नाथ पिता गेना नाथ के यहां डेढ लाख रुपए नकद व सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गए ।  नरेंद्र पिता शंकर लाल शर्मा के यहां से नकदी सहित सोने चांदी के आभूषण व लच्छू पिता जवाना गुर्जर के घर से नकदी व सोने चांदी  के आभूषणों पर चोरों ने हाथ साफ किया है तथा नारायण पिता बालू गुर्जर के घर में चोर घुसे वहां महिला भानी देवी सोई हुई थी जिसके गले में चोरों द्वारा चोरी का प्रयास करने के दौरान महिला की नींद खुल गई महिला के शोर मचाने पर चोरों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई  जिसमें महिला भानी देवी के सिर में चोटें आई महिला द्वारा शोर मचाने पर चोर वहां से भाग छूटे। गृहस्वामी भजन संध्या से रविवार सुबह अपने घरों पर आये तो चोरी का पता चला। चोरी की वारदात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है । पीड़ित परिवारों द्वारा  करेड़ा थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा कर चोरों को गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस थाना करेड़ा के बाहर प्रदर्शन किया ।  एक ही रात में  गांव में एक साथ चोरी की वारदातों से गांव में दहशत का माहौल है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा