लादुवास में एक ही रात में चोरी की तीन वारदात, लाखों का माल पार, चोरों ने महिला से की मारपीट, दहशत में ग्रामीण
करेड़ा Ashok Shotriya. करेड़ा पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था की पोल खोलते हुए बीती रात चोरों ने लादवास गांव में जमकर उत्पात मचाते हुए तीन मकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर लिया उधर खून पसीने की कमाई चोरों के हाथ गंवाने के बाद ग्रामीण आंसू बहाने को मजबूर है एक ही रात में तीन वारदातों को लेकर पूरा गांव दहशत में है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें