VIDEO महिला अत्याचार को रोकने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध- अध्यक्ष राज्य महिला आयोग
भीलवाड़ा। राज्य महिला आयोग अध्यक्ष (राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त) रेहाना रियाज चिश्ती सोमवार को भीलवाड़ा दौरे पर रही। इस दौरान सदस्य सचिव राज्य महिला आयोग (अति0 पुलिस अधीक्षक) सत्येन्द्रपाल सिंह, जिला कलक्टर आशीष मोदी, उपखंड अधिकारी डॉ पूजा सक्सेना सर्किट हाउस में मौजूद थे। उन्होंने समाज में विभिन्न कुप्रथाओं तथा कुरीतियों के संबंध में कहा कि यह कुप्रथाएं मनुष्यता के खिलाफ है। यह समाज के लिए कलंक है। इनके उन्मूलन के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने, ग्राम स्तर तक आमजन को जागरुक करने तथा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का फायदा पहुंचाने की बात कही। उन्होंने राज्य महिला आयोग में की गई झूठी शिकायतों पर बातचीत करते हुए कहा कि झूठी शिकायत करने वालों के खिलाफ भी करवाई की जाएगी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें