भू माफिया के दबाव में नहीं बनाए 100 फीट सड़क लोगों ने किया कलेक्ट्री पर प्रदर्शन

 


भीलवाड़ा( सम्पत माली - प्रह्लाद तेली) मेवाड़ टैक्सटाइल मिल से चपरासी कॉलोनी गायत्री नगर 100 फीट रोड बनाने की मांग के पीछे भूमाफियाओं की साजिश बताते हुए संयुक्त संघर्ष समिति गायत्री नगर  के लोगों ने इस रोड पर बिना मुआवजा दिए काम शुरू नहीं करने को लेकर आज जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
गायत्री नगर चपरासी कॉलोनी क्षेत्र के लोगों ने महिलाओं के साथ आज कलेक्ट्री पहुंचकर भू माफिया के दबाव में 100 फिट रोड नहीं बनाने की मांग की ,कलेक्ट्री पहुंचे इन लोगों ने मकान बचाओ भूमाफिया हाय हाय के नारे लगाए इस प्रतिनिधिमंडल की अगवानी करने वाले माधव राज जोशी ने कहा कि गायत्री नगर और चपरासी कॉलोनी नगर परिषद से स्वीकृत है और यहां ढाई सौ परिवार वर्तमान में रह रहे हैं जब यह कॉलोनी बसाई गई तब नक्शे में 40 फीट का रोड बताया गया लेकिन नगर परिषद की लापरवाही से रोड 20 फिट का ही बना। तत्कालीन नगर विकास न्यास अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने भी इस मार्ग को विस्तारित करने का प्रयास किया लेकिन समझौते के आधार पर कार्रवाई की बात कही तब लोगों ने अपनी असहमति व्यक्त की जिससे मार्ग का चौड़ीकरण नहीं हो सका। अब भू माफियाओं अपनी जमीन की कीमतें बढ़ाने के लिए इस मार्ग को बनाने पर जोर दे रहे हैं प्रदर्शन करवा रहे हैं लेकिन इस क्षेत्र के रहने वाले ढाई सौ परिवार मार्ग के चौड़ीकरण की आवश्यकता नहीं समझते इस मार्ग को पर्याप्त बता रहे हैं।
जोशी ने कहा कि अगर सड़क बनाई जाती है तो पहले मेवाड़ टैक्सटाइल मिल से चित्तौड़ रोड पुराने प्राइवेट बस स्टैंड तक इस सड़क को बनाए इसके बाद इस मार्ग को हाथ में ले लेकिन इससे पहले सुखाड़िया नगर में उन्हें भूखंड दें और एक - एक करोड़ का मुआवजा भी दे . इसके अलावा इन लोगों ने एक शर्त और भी रखी की भूखंड और मुआवजा देने के 6 माह बाद जब तक मकान नहीं बन जाते यह अपने मकान छोड़कर नहीं जाएंगे

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली