मोहन पान पर बिक रही थी प्रतिबंधित इलेक्ट्रोनिक सिगरेट, पुलिस की दबिश, 10 सिगरेट बरामद, एक गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। वस्त्रनगरी भीलवाड़ा में हुक्का बार की तर्ज पर अब इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत कोतवाली पुलिस ने शास्त्रीनगर में मोहन पान नामक दुकान पर दबिश देकर 10 सिगरेट जब्त कर दुकान पर मिले युवक को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर अयुब खां गश्त पर थे। पंचवटी पहुंचने पर मुखबिर से सूचना मिली कि मोहन पान की दुकान पर एक व्यक्ति इलेक्ट्रोनिक्स सिगरेट बैच रहा है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस ने शास्त्रीनगर स्थित मोहन पान की दुकान पर दबिश दी। जहां एक व्यक्ति दुकान पर बैठा मिला। पूछताछ में उसने खुद को भारत कुमार टहलयानी 34 पुत्र मोहनदास टहलयानी सिन्धी निवासी एच 101 कविता मार्बल के पास शास्त्रीनगर बताया। पुलिस ने दुकान में जाकर चैक किया तो दुकान के काउन्टर के नीचे एक पैकेट इलैक्ट्रौनिक सिगरेट का मिला। चैक करने पर इस पैकैट में 10 पीस इलेक्ट्रोनिक सिगरेट के मिले। यह इलैक्ट्रौनिक सिगरेट मानव शरीर के लिये हानिकारक होने व इस सिगरेट को अपने कब्जे, बिक्री करने, आयात निर्यात परिवहन ,भण्डारण , विज्ञापन पर प्रतिबन्ध होने के बावजूद भारत कुमार टहलयानी से उक्त इलेक्ट्रोनिक सिगरेट अपने कब्जे मे रखने व बिक्री करने के लाईसेन्स व परमिट के बारे में पूछा तो उसने किसी प्रकार का कोई लाईसेन्स व परमिट नहीं होना बताया । इस पर पुलिस ने इलेक्ट्रोनिक दस सिगरेट जब्त कर भारत कुमार टहलयानी को अदम अदकाल जमानत के जरिये गिरफ्तार किया गया । अपराध के लिए सजा का यह है प्रावधान कैसे तैयार होती है ई सिगरेट तीन हिस्सों से बनकर तैयार होती है
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें