रामनगर इलाके में नहीं जमा होगा अब गंदा पानी, नगरपालिका ने 12.50 लाख की लागत से 220 मीटर लंबा नाला निर्माण कर समस्या करी समाप्त
शाहपुरा (मूलचन्द पेसवानी) गंदे पानी की निकासी व्यवस्था सही नहीं होने से परेशान शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 के रामनगर क्षेत्रवासियों के लिए अच्छी खबर है। नगर पालिका प्रशासन ने वर्षों से चली आ रही इस समस्या को अब समाप्त कर दिया है। पालिका द्वारा यहां 12.50 लाख की लागत से लंबा नाला निर्माण करवाया गया है। नाला निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, स्थानीय पार्षद अपेक्षा भरत सनाढ्य, ईओ भानुप्रताप सिंह, जेईएन कुलदीप जैन ने मौके पर पहुंचकर बनाए गए नाले की व्यवस्था को देखा। यहां इन्होंने दो से तीन बार पानी के टैंकरों को इस नाले में खाली करवा कर पानी निकासी की व्यवस्था को वार्डवासियों के सामने जांचा। इस दौरान यहां पूर्व प्रधान बजरंग सिंह राणावत, भरत सनाढ्य, मानित मंडेला, बंटी पाराशर, पूर्व पार्षद धर्मेन्द्र गगराणी, जयशंकर पाराशर सहित कई वार्ड वासी भी मौजूद रहे। हम आपको यहां बता दें कि पिछले 25 से अधिक वर्षों से यह समस्या इस वार्ड में बनी हुई थी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें