नागौर में ट्रैक्टर से जा भिड़ी कार, 12 साल के बच्चे समेत तीन की मौत, तीन लोग घायल
नागौर । जिले में बुधवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। एक कार आगे चल रहे ट्रैक्टर में घुस गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए। मृतकों में 12 वर्षीय बालक और दो महिलाएं शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक हादसा नागौर जिले के मारोठ थाना इलाके के सांवतगढ़ के पास हुआ है। हादसे के दौरान सीकर जिले के राणोली की दो महिलाओं गोकल देवी कुमावत, धड़ कली देवी की मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर सवार 12 वर्षीय कृष्ण निवासी सांवतगढ ने भी हादसे में दम तोड़ दिया। हादसे में सांवतगढ़ निवासी बलवीर, सीकर जिले के आजपूरा निवासी सीताराम व भंवरी देवी घायल हुए हैं। जिन्हें मारोठ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें