16 पुलिस थानों के 75 प्रकरणों में जब्तशुदा मादक पदार्थ नष्ट

 

चित्तौड़गढ़। जिले के 16 पुलिस थानों में वर्ष 2008 से 2022 के मध्य जब्तशुदा अवैध डोडाचूरा, स्मैक व गांजा को न्यायालय से भौतिक सत्यापन के बाद मंगलवार को जिला औषधि व्ययन समिति द्वारा सावा शंभूपुरा के आदित्यपुरम स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट की कीलन में जलाकर नष्ट किया गया। 181 क्विंटल 47 किलोग्राम 961 ग्राम 690 मिलीग्राम अवैध डोडाचूरा, गांजा व स्मेक को नष्ट किया गया। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले के 16 पुलिस थानों के मालखाना में रखा हुआ अवैध डोडाचूरा, स्मैक व गांजा मादक पदार्थ कई वर्षों से थानों में पड़े रहने के कारण सड़ गल कर खराब हो रहा था, थानों के मालखाना, इन जब्तशुदा मादक पदार्थों की वजह से लबालब भरे पड़े थे, जिससे अन्य जब्तशुदा मालों के रखने की समस्या आ रही थी। इसके निस्तारण की कार्यवाही के क्रम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की कार्य प्रणाली शाखा द्वारा संबंधित थानाधिकारियों से माल के निस्तारण के संबंध में प्रस्ताव प्राप्त कर, रिकॉर्ड तैयार किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक दुष्यंत, अति पुलिस अधीक्षक अर्जुन सिंह, पुलिस उपाधीक्षक भदेसर धर्माराम गिला, लाभूराम बिश्नोई व पुलिस निरीक्षक कृष्ण चंद्र बुनकर सहित संबंधित 16 थानों के थानाधिकारी एवं मालखाना प्रभारी, कार्यप्रणाली शाखा प्रभारी जया वर्मा व कार्यप्रणाली शाखा के कर्मचारियों आदि की उपस्थिति में आवश्यक रिकॉर्ड मिलान करने के बाद मादक पदार्थों का वजन कर संबंधित मालों के वजन व नष्टीकरण के समय फोटो ग्राफी व विडियो ग्राफी करवाई गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़, सदर, कोतवाली निम्बाहेड़ा, सदर निम्बाहेड़ा, कपासन, राशमी, आकोला, भदेसर, चंदेरिया, बिजयपुर, बस्सी, बेगूं, पारसोली, कनेरा, भादसोड़ा, शंभूपुरा के कुल 16 पुलिस थानों में दर्ज कुल 75 प्रकरणों में से 64 प्रकरणों में अवैध मादक पदार्थ 178 क्विंटल, 871 किग्रा डोडा चूरा, 8 प्रकरणों में 3 क्विंटल 46 किग्रा 495 ग्राम गांजा, 3 प्रकरणों में 595 ग्राम 690 मिलीग्राम स्मैक को जिला पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान तस्करों के कब्जे से जब्त किया गया था। उक्त सभी प्ररकणों में जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थाे को जिला औषधि व्ययन समिति द्वारा अल्ट्राटेक सीमेंट के इकाई प्रमुख भानु प्रकाश सिंह, मानव संसाधन विभाग प्रमुख रुचिर मेहता, मुख्य सुरक्षा अधिकारी कैप्टन मान विजय सिंह, उप सुरक्षा अधिकारी उमेश सिंह भाटी व दीपक भट्ट की उपस्थिति में मंगलवार को सावा के आदित्यपुरम स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट की कीलन में जलाकर नष्ट किया गया।
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली