चालक की आंखों में मिर्च झौंक 4.50 लाख की लूट का खुलासा, एक गिरफ्तार,शेष की तलाश, कार बरामद

 


 भीलवाड़ा / टोंक  बीएचएन। टोंक जिले के अरनियानील गांव में गत 20 नवम्बर को पिकअप चालक की आंखों में  मिर्च पाउडर झौंक कर  4.50 लाख रुपए की लूट का मेहंदवास थाना पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। वारदात में लिप्त एक आरोपित को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल की गई कार को जब्त कर लिया गया। शेष आरोपितों की तलाश जारी है।  

मेहंदवास थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बीएचएन को बताया कि गिरफ्तार आरोपी तालेड़ा जिला बूंदी निवासी इकबाल पुत्र कालू उर्फ कल्लू शाह है। अन्य आरोपी मास्टर माइंड बाड़ा जेरे किला निवासी आमिर खान व पुरानी टोंक निवासी राशिद खान है। उन्होंने बताया कि गत 20 नवम्बर को पिकअप चालक संबलपुर जिला अजमेर निवासी हमीद पुत्र रमजान अजमेर से पिकअप में लोहा भरकर किशनगंज, मालपुरा होते हुए निवाई आया था। उसने निवाई में लोहा खाली किया और दुकानदार से 4 लाख 50 हजार रुपए की राशि लेकर अजमेर के लिए रवाना हुआ था।
 इस दौरान अरनियानील गांव के पास पीछे से आई कार आगे आकर उसकी पिकअप के पास रुक गई। उसमें सवार लोगों ने पिकअप को सही तरीके से नहीं चलाने का हमीद को उलाहना दिया। इस दौरान कार सवार आरोपियों ने पिकअप चालक की आंखों में मिर्च फैंक दी। इसके बाद साढ़े 4 लाख रुपए लूट ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी इकबाल पुत्र कालू को गिरफ्तार कर लिया।वारदात में काम ली गई कार बरामद कर ली है। 
 उसके खिलाफ तालेड़ा थाने में चोरी के दो मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पहले पिकअप चालक की रैकी की थी। इसके बाद उसका पीछा किया था। पहले सोहेला में वारदात करनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से नहीं कर पाए। इसके बाद उन्होंने मेहंदवास थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया है।  

ये थे टीम में
टोंक एसपी मनीष त्रिपाठी के आदेश पर एएसपी टोंक भवानी सिंह, डीएसपी सलेह मोहम्मद के निकटतम सुपरविजन और थानाधिकारी थाना मेहन्दवास देवेन्द्र सिंह  के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।   टीम में थाना प्रभारी देवेंंद्र सिंह के साथ दीवान राजेंद्र सिंह, महेंद्र, राजेश कांस्टेबल साइबर सैल, आशाराम,हरिनारायण, दीवान इकबाल, मंजूर, प्रधान, राकेश, जीतराम, सॉवरमल, खुशीराम व गंगालाल कांस्टेबल शामिल थे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली