चालक की आंखों में मिर्च झौंक 4.50 लाख की लूट का खुलासा, एक गिरफ्तार,शेष की तलाश, कार बरामद
भीलवाड़ा / टोंक बीएचएन। टोंक जिले के अरनियानील गांव में गत 20 नवम्बर को पिकअप चालक की आंखों में मिर्च पाउडर झौंक कर 4.50 लाख रुपए की लूट का मेहंदवास थाना पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। वारदात में लिप्त एक आरोपित को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल की गई कार को जब्त कर लिया गया। शेष आरोपितों की तलाश जारी है। मेहंदवास थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बीएचएन को बताया कि गिरफ्तार आरोपी तालेड़ा जिला बूंदी निवासी इकबाल पुत्र कालू उर्फ कल्लू शाह है। अन्य आरोपी मास्टर माइंड बाड़ा जेरे किला निवासी आमिर खान व पुरानी टोंक निवासी राशिद खान है। उन्होंने बताया कि गत 20 नवम्बर को पिकअप चालक संबलपुर जिला अजमेर निवासी हमीद पुत्र रमजान अजमेर से पिकअप में लोहा भरकर किशनगंज, मालपुरा होते हुए निवाई आया था। उसने निवाई में लोहा खाली किया और दुकानदार से 4 लाख 50 हजार रुपए की राशि लेकर अजमेर के लिए रवाना हुआ था। ये थे टीम में |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें