परिवहन विभाग का उप निरीक्षक 90 हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
हनुमानगढ़. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर ने बुधवार को हनुमानगढ़ में परिवहन विभाग के उप निरीक्षक को रिश्वत राशि सहित गिरफ्तार कर लिया। जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय नोहर के उपनिरीक्षक बलवान कुमार सहारण को 90 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद इसकी हर तरफ चर्चा रही। बीकानेर ब्यूरो कार्यालय के निरीक्षक गुरमेल सिंह ने बताया कि परिवादी की ट्रांसपोर्ट कंपनी का कारोबार है। आरोपी उप निरीक्षक बलवान कुमार ने परिवादी से मंथली 90 हजार रुपए की मांग की थी। इस पर परिवादी ने ब्यूरो को शिकायत की थी और बुधवार को ब्यूरो की टीम ने हनुमानगढ़ जंक्शन के सिविल लाइंस में उप निरीक्षक बलवान कुमार सहारण को उसके निवास से 90 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के घर की तलाशी भी ली जा रही है। एसीबी की टीम उसके यहां मिले दस्तावेजों को जांचने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि परिवादी की गाडिय़ों का चालान नहीं करने की एवज में आरोपी ने मंथली मांगी थी। इसके बाद परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी मुख्यालय में की। इसके बाद बीकानेर की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें