बात बिगड़ी तो चाकू से इतने वार किए कि खून से सने हाथ से लिखना पड़ा पता

 


अनजान नंबर से आए कॉल से लड़की को लड़के से प्यार हो गया और वह लड़के के साथ भागकर उसके घर पहुंच गई। एक महीने तक साथ रखने के बाद परिजनों के कहने पर प्रेमी ने प्रेमिका को अपने घर लौटने को कहा तो दोनों में कहासुनी हो गई। गुस्साए प्रेमी ने प्रेमिका के गले पर चाकू से कई वार किए और मरा समझकर फरार हो गया। प्रेमिका ने पार्क की बेंच पर खून से माता-पिता के नंबर लिखे और किसी तरह रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। पुलिस ने गंभीर घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसको जयपुर रेफर कर दिया। मामला धौलपुर जिले का है।



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन जगह से गला कटने से गंभीर रूप से घायल हुई एक लड़की को देर रात इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लड़की ने प्राथमिक बयानों में बताया, अनजाने में आए एक कॉल की वजह से उसे बाड़ी के दिनेश माहौर से प्यार हो गया। करीब एक महीने पहले वह उसको जयपुर से भगाकर अपने साथ बाड़ी ले आया।

एक महीने बाड़ी में अपने साथ रखने के बाद आरोपी प्रेमी की बहन ने अपने भाई से लड़की को वापस जयपुर छोड़कर आने के लिए कहा। इस पर सोमवार रात करीब 10 बजे रेलवे स्टेशन के पार्क में प्रेमी और प्रेमिका में जयपुर वापस भेजने की बात पर कहासुनी हो गई। इससे गुस्साए प्रेमी ने उसके गले पर चाकू से एक के बाद एक तीन वार कर दिए और लड़की को मरा समझकर मौके से फरार हो गया।
 खून से लिखे मोबाइल नंबर...
गर्दन पर चाकू से एक के बाद एक कई बार होने के बाद युवती को काफी खून बह गया। इस पर जब उसे लगा की वह मर जाएगी तो उसने अपनी पहचान उजागर करने के लिए पार्क की बेंच पर खून से माता-पिता के नंबर लिख दिए। नंबर लिखने के बाद युवती अपना सामान पार्क में छोड़कर धौलपुर स्टेशन के 2 नंबर प्लेटफार्म पर पहुंच गई। जहां मौजूद जीआरपी कॉन्स्टेबल राजकुमार युवती को गंभीर हालत में लेकर रात करीब 11 बजे जिला अस्पताल पहुंचे। लड़की ने बताया कि उसके प्रेमी ने अपनी बहन के कहने पर उसकी हत्या करने की कोशिश की है। घटना के बाद जीआरपी चौकी पुलिस ने युवती के परिजनों को फोन पर सूचना दी। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी एक महीने से गायब थी, जिसकी तलाश की जा रही थी।

 गुमशुदगी का मामला दर्ज...
कोतवाली थाना प्रभारी अनिल जसोरिया ने जयपुर में प्रताप नगर थाने में संपर्क किया। जहां पता चला कि लड़की की एक महीने पहले गुमशुदगी दर्ज हुई है। लड़की के धौलपुर में होने की सूचना मिलने के बाद रात को जयपुर की प्रतापनगर थाना पुलिस परिजनों को लेकर धौलपुर पहुंची और लड़की को इलाज के लिए जयपुर लेकर आ गई।

  पार्क में मिले संघर्ष के निशान...
लड़की के प्रेमी ने रेलवे की कॉलोनी में बने पार्क में हत्या का प्रयास किया था। घटनास्थल कोतवाली थाना क्षेत्र में होने की वजह से देर रात 11 बजे कोतवाल अनिल जसोरिया मौके पर पहुंचे। जहां पार्क में युवती और उसके प्रेमी के बीच संघर्ष के निशान के साथ खून फैला मिला। वहीं, पार्क की बेंच पर युवती के लिखे नंबर मिले हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा