बडलियास थाना क्षेत्र में लगे बजरी के अवैध नाको को हटाने की मांग
गेंदलिया। बडलियास थाना क्षेत्र में लगे बजरी के अवैध नाको को हटाने की मांग ,नायब तहसीलदार को दिया ज्ञापन,ग्रामीणों में भारी आक्रोश । बड़लियास थाना क्षेत्र के आमा, बडलियास जीवाखेड़ा, आकोला सहित दर्जनों गांवों में लगे बजरी के अवैध नाके हटाने की मांग को लेकर बडलियास नायब तहसील दार को ज्ञापन सौपा ।समाजसेवी राजेन्द्र पहाड़िया के नेर्तत्व में सकेडो ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार बडलियास को मुख्यमंत्री , खनिज मंत्री, राज्य मंत्री धीरज गुर्जर, जिला कलेक्टर के नाम पर ज्ञापन सौपा, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में बजरी की लीज बंद पड़ी हुई है, फिर भी बजरी लीज के नाके लगे हुए, जब लीज ही खत्म हो गई तो नाके क्यों नही हटाये जा रहे है , नाकेदारो के उड़ने दस्ते का डर इस ख़ौफ़ है कि बजरी से भरे वाहनो आमजन को रोद रहे है जिससे आये दिन हादसे हो रहे है, खुलेआम प्रसासन की शह पर बजरी की अवैध चेक पोस्ट ओर नाके चल रहे है, क्षेत्र में बढ़ते अवैध बजरी कारोबार पर भी लगाम लगाने की मांग की, विगत है दो दिन पूर्व बजरी से भरे टेक्क्तर ट्रॉली ने बाइक सवार युवकों को रोद दिया था जिससे एक की मोत हो गई थी, जल्दी ही बजरी के अवैध कारोबार ओर क्षेत्र में लगें अवैध नाके नही हटाये गए तो जन आंदोलन होगा, इस दौरान सकेडो ग्रामीण मौजूद थे, |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें