बजरी चेक पोस्ट पर वारदात- खाना खाने जा रहे राहगीर पर हमला, कार में की तोडफ़ोड़, नकदी व चेन छीनी

 

 हमीरगढ़ बीएचएन। हमीरगढ़  थाना सर्किल में इन दिनों बजरी को लकेर तनाव के हालात है और आए दिन हालात बिगड़ते ही जा रहे है। बजरी लीज के बाद हवाई पटटी के निकट स्थित चेकपोस्ट पर दबंगई की जा रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें खाना खाने जा रहे कार सवार पर लोहे के पाइप व डंडों से हमला कर कार में तोडफ़ोड़ कर दी ओर नकदी व सोने की चेन भी लूट ली। इसे लेकर पीडि़त ने हमीरगढ़ थाने में रिपोर्ट दी है। 
बताया गया है कि हमीरगढ़ क्षेत्र में बजरी की हाल ही में लीज शुरू हुई है। ऐसे में अवैध बजरी परिवहन रोकने के लिए भीलवाड़ा -चित्तौडग़ढ़ राजमार्ग पर हवाई पट्टी के निकट चेक पोस्ट बनाई गई है। आरोप है कि यहां पर दबंगई की जा रही है। बीती रात तख्तपुरा निवासी देवी लाल अहीर कार से खाना खाने जा रहा था। इस दौरान  बजरी चेक पोस्ट पर कुछ लोगों ने हाइवे जाम कर रखा था।  उक्त लोगो ने अहीर की कार को रोका और उससे लोहे के पाइप ओर डंडे से मारपीट की।  कार में जमकर तोडफ़ोड़ की गई। हमलावरों ने अहीर के गले से सोने की चेन ओर कार में रखे  30 हजार 750 रुपये छीन लिए। इसे लेकर  देवीलाल ने हमीरगढ़ थाने में रिपोर्ट दी है। उधर, इस घटना के बाद करीब आधा घंटे तक हाइवे पर जाम के हालात बने रहे।  वाहन चालकों व क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि इस चेकपोस्ट पर आये दिन हाइव जाम कर दिया जाता है। बजरी लीज के नाम पर हाइवे पर बेरिकेड्स लगाकर मार्ग जाम कर दिया जाता है, जिससे आमजन के साथ ही वाहन चालको ंको खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा