गोलीकांड- गंगरार इलाके से लाई गई थी इब्राहिम के कत्ल में काम ली पिस्टल, कालू फिर रिमांड पर, रूट की तस्दीक करवाई
भीलवाड़ा बीएचएन । आदर्श तापडिय़ा हत्याकांड के बदले में रुप में बड़ला चौराहे पर इब्राहिम की हत्या व उसके भाई पर जानलेवा हमले के काम ली गई पिस्टल गंगरार इलाके से लाई गई थी। यह खुलासा अब तक की आरोपित से पूछताछ व पुलिस जांच में हुआ है। इस बीच, आज पुलिस ने आरोपित कालू उर्फ रघुवीर को कोर्ट में पेश कर फिर से एक दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर लिया है। इस बीच, पुलिस ने रूट की मौका तस्दीक भी करवाई है। गांव ढाणी देश दुनिया कारोबार भविष्यफल और धर्म की ताजा खबरें पढ़ें या फिर. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ ऐप
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें