भीलवाड़ा- युवक को पिस्टल दिखाकर डराया, फिर कॉल कर दी जान से मारने की धमकी
भीलवाड़ा बीएचएन । वस्त्रनगरी में शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी अवैध हथियारों के शौकिनों की तादाद बढ़ती जा रही है। ऐसे लोग आमजन को इन अवैध हथियारों से न केवल डरा-धमका रहे हैं, बल्कि अवैध वसूली करने से भी नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही धमकाने का मामला हमीरगढ़ थाना सर्किल से सामने आया है, जहां पीडि़त ने एक युवक पर पिस्टल दिखाकर धमकाने व बाद में कॉल कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाते हुये एफआईआर दर्ज करवाई है। देवकिशन का कहना है कि 15 दिन पूर्व वह, रीको की तरफ से अपने घर लौट रहा था। इस दौरान शिवराज गुर्जर वह उसके 3-4 साथी आए। वे, देवकिशन को बीच रास्ते में रोक लिया। उसे अवैध हथियार (पिस्टल) दिखा कर डराया। जान से मारने की धमकी दी। देवकिशन का कहना है कि उसे जान का खतरा है। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 384 आईपीसी में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें